अमेरिका के स्कूल में ताबड़तोड़ फायरिंग: 3 की मौत, 20 घायल, शूटर भी मारा गया
US school shooting
अमेरिका के मिनियापोलिस शहर में सुबह बड़ा हादसा हुआ। यहां स्थित एनानुंसिएशन कैथोलिक स्कूल में अचानक गोलीबारी शुरू हो गई।
नई दिल्ली,पंचखबर डेस्क। अमेरिका के मिनियापोलिस शहर में सुबह बड़ा हादसा हुआ। यहां स्थित एनानुंसिएशन कैथोलिक स्कूल में अचानक गोलीबारी शुरू हो गई। इस हमले में 3 लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि हमलावर भी मारे गए लोगों में शामिल है।
प्रार्थना सभा के दौरान हुई फायरिंग
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब घटना हुई तब स्कूल में सुबह की प्रार्थना सभा चल रही थी। गोलीबारी शुरू होते ही अफरा-तफरी मच गई। यह स्कूल कैथोलिक चर्च से जुड़ा हुआ है और मिनियापोलिस के दक्षिण-पूर्वी आवासीय इलाके में स्थित है। स्कूल में प्री-किंडरगार्टन से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चे पढ़ते हैं।
गवर्नर टिम वाल्ज़ ने जताई चिंता
मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, “मुझे एनानुंसिएशन कैथोलिक स्कूल में हुई गोलीबारी की जानकारी दी गई है। बीसीए और स्टेट पेट्रोलिंग टीम मौके पर मौजूद हैं। मैं उन बच्चों और शिक्षकों के लिए प्रार्थना करता हूं, जिनका पहला हफ़्ता इस भयावह हिंसा से प्रभावित हुआ।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
गृह सुरक्षा विभाग की सचिव क्रिस्टी नोएम ने कहा कि विभाग पूरी स्थिति पर नज़र रख रहा है। उन्होंने इसे जघन्य हमला बताते हुए पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना जताई। अधिकारियों ने बताया कि हमलावर को पहले काबू में लिया गया और फिर मुठभेड़ में मार गिराया गया। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना की जानकारी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि अब स्थानीय लोगों के लिए कोई खतरा नहीं है। अमेरिका में स्कूल शूटिंग की घटनाएं लगातार चिंता का विषय बनी हुई हैं। मिनियापोलिस की यह घटना एक बार फिर से स्कूलों की सुरक्षा और गन कल्चर पर बहस खड़ी कर रही है।
